कोविड-19: रूस में दुनिया की पहली कोविड वैक्सीन का कल होगा रजिस्ट्रेशन

न्यूज ब्यूरो: रूस में बनी कोरोना वैक्सीन को लेकर चर्चाओं का माहौल गरम हैं। रूस में बनाई गई दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कल होने जा रहा है। वैक्सीन बनाने की रेस में कई देश लगे हुए हैं।इन देशों में वैक्सीन अपने फाइनल ट्रायल पर है।वैक्सीन बनाने वाले देशों में भारत, अमेरिका, ब्रिटेन,इजरायल प्रमुख हैं। इन सबसे आगे बढ़ कर रूस ने कोरोना की पहली वैक्सीन बनाने का दावा किया है।रूस का दावा है कि यह वैक्सीन शत् प्रतिशत प्रभावशाली रहेगी। रूस ने दावा किया है कि अभी उसने जिन पर भी इसका ट्रायल किया है उन पर वैक्सीन 100% असरदार रही है। जिन्हें यह वैक्सीन दी गई है उन सभी लोगों मे कोविड के प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई है।रूस के उप स्वास्थ्य मंत्री ओलेग ग्रिडनेय ने कहा है कि कल कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। हालांकि WHO इस पर संशय बनाए रखे हुए है।मगर रूस का दावा है कि उसने वैक्सीन तैयार कर ली है इसलिए वह सितंबर में उसके उत्पादन और अक्टूबर मे टीकाकरण पर जोर दे रहा है।यह वैक्सीन गामालेया शोध संस्थान में तैयार हुई है। रूस के स्वास्थ्य मंत्री मुराश्को ने कहा है कि इस माह कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन लगाइ जा सकती है। रूस के उप प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीन के उत्पादन को सितंबर में शुरू करने का वादा किया है।यदि रूस का वैक्सीन बनाने का दावा सही है तो सच में कोरोना की इस लड़ाई में मानव जाति की बहुत बड़ी सफलता होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *