पी एम केयर्स फंड को लेकर विपक्ष हो रहा है परेशान
न्यूज ब्यूरो : प्रधानमंत्री केयर फंड को लेकर सरकार पर कई आरोप लगाए जा रहे है। कहा जा रहा है कि सरकार इस फंड में आए पैसों के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं दे रही है। ये फंड प्रधानमंत्री के द्वारा बनाया गया गैर कानूनी फंड है। जब से पीएम केयर्स फंड बनाया गया है तभी से विपक्षी इस पर सवाल उठा रहे है। विपक्षियों का कहना है कि इस फंड को बनाने की कोई जरुरत नहीं थी। प्रधानमंत्री केयर फंड को लेकर एक NGO ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि इस फंड के सारे पैसे को NDRF मेंं ट्रांसफर करवाया जाए। जिससे इस फंड के पैसे के दुरउपयोग को रोका जा सके।
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए अपने फैसले में कहा कि पीएम केयर्स फंड के पैसे को NDRF में ट्रांसफर नहीं कर सकते। सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला विपक्ष को झटका देने वाला था। कांग्रेस ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय एक संदेहास्पद और गैर कानूनी फंड में पारदर्शिता नहीं ला पाई। कांग्रेस ने कहा कि ये सरकार की जबाब देही को रोकने वाला फैसला है। जब सुप्रीम कोर्ट ही कुछ नहीं कर सकता तो एक सामान्य आदमी क्या करेगा। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि इस फंड के पीछे सरकार की क्या चाह है और इसके पैसे का क्या इस्तेमाल कर रहे है। इसका कुछ पता नहीं है यदि सुप्रीम कोर्ट ही सरकार को जबाबदेही नहीं बनायेगी। तो इस फंड के पैसे का गलत इस्तेमाल होगा। इस फंड के प्रति सरकार को जबाबदेही होना चाहिये क्योंकि ये आम लोगों का पैसा है। जिसके खर्च मेंं पारदर्शिता होना अत्यंत आवश्यक है।