फर्जी बेबसाइट बना कर लगाया पंद्रह हजार लोगों को चूना

दिल्ली न्यूज; दिल्ली पुलिस की साइबर ब्रांच ने उत्तर प्रदेश और बिहार से तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने दो फर्जी बेबसाइट बना कर लगभग पंद्रह हजार से ज्यादा गरीब परिवार के लोगों को चूना लगाया है।यह लोग प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना नाम की फर्जी बेबसाइट बना कर गरीब परिवार के लोगों को ठग रहे थे। यह लोग गरीब परिवार के बच्चों का स्वास्थ्य बीमा और शिक्षा में छात्रवृत्ति के नाम पर उनका पंजीकरण करते थे और लगभग हर परिवार से 250 ₹ लेते थे।

DCP साइबर सेल के अनुसार एन एच ओ के निदेशक की शिकायत पर ये केस दर्ज किया गया था।इस केस की तहकीकात करने के बाद इस गैगं के कर्ताधर्ता नीरज पांडे और सुरेंद्र यादव को बिहार के पटना से और आदर्श यादव को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से गिरफ्तार किया गया है।

ये गैंग पूरे देश में अलग अलग राज्यों में सक्रिय थी ।इस गैंग के लोगों ने देश के कई राज्यों में स्टेट हैड, डिस्ट्रिक्ट हैड और ब्लॉक लेवल पर एजेंट बनाए थे।इस गैंग ने पंद्रह हजार से ज्यादा लोगों को धोखा दिया है।ये शातिर लोग गरीब परिवार के लोगों को और भी कई सरकारी झूठी स्कीमों के बारे में बताते थे।पुलिस ने बढ़ते साइबर क्राइम देखते हुए लोगों को ऐसी नकली बेबसाइट से दूर रहने की सलाह दी है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *