महामारी के चलते गणेश उत्सव में गणपति बप्पा देंगे अब ऑनलाइन दर्शन

न्यूज ब्यूरो : कोरोना प्रकोप के चलते शनिवार को गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई है। हर साल गणेश उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। भक्त गण सामूहिक पूजा अनुष्ठान का आयोजन करते है। भव्य जुलूस निकाला जाता है। विशाल पंडालों को सजा कर नाच गाने ढोल नगाड़ों के साथ सामूहिक रुप से गणेश उत्सव की शुरुआत होती है परंतु इस बार कोरोना महामारी की वजह से सरकार द्वारा लगाई गयी पाबन्दियों के बीच बप्पा अपने भक्तों के घर आए है।

महामारी को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने देशवासियों से पाबन्दियों के बीच साधारण तरीक़े से गणेश उत्सव बनाने का आवाहन किया है। इस बार बहुत ही कम संख्या में भक्तों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए और मास्क पहन कर मन्दिरों और पंडालों मेंं भगवान श्री गणेश जी की मूर्तियों की स्थापना की है।

इस बार के गणेश उत्सव में देश के कई राज्यों में मन्दिर और पंडालों ने तकनीकि का सहारा लेकर भगवान के ऑनलाइन दर्शन कराए है। कई मन्दिरों एवं पंडालों से सोशल मीडिया पर गणेश उत्सव का लाइव प्रसारण किया गया। इस बार गणेश उत्सव में श्रद्धालुओं की संख्या जरूर कम थी परंतु उत्साह कम नहीं था। दस दिवसीय गणेश उत्सव पर प्रतिष्ठित मन्दिर एवं पंडाल सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण के द्वारा आरती और दर्शन का आयोजन करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *