देश की तीन बड़ी बैंकों की नयी रणनीति से करोड़ों ग्राहक होंगे प्रभावित
न्यूज ब्यूरो ; पिछले कुछ दिनों में देश की तीन बड़ी बैंकों ने कुछ तरीक़े से नये ग्राहकों को लुभाने के लिए नयी रणनीतियां बनाई हैं। इन रणनीतियों से बैंकों के करोड़ों ग्राहक प्रभावित होगें। इन तीन बैंकों में से दो प्राइवेट सेक्टर के और एक गवर्मेंट सेक्टर से है। प्राइवेट सेक्टर की बैंकों में ICICI और KOTEK MAHINDRA हैं सरकारी सेक्टर की BANK OF BARODA है। आइए अब हम इनके द्वारा लिए गए फैसलों के बारे में जानते हैं।
सरकारी क्षेत्र के बैंक, Bank Of Baroda ने नए ग्राहकों के लिए लोन लेना थोड़ा कठिन कर दिया है क्योंकि इस बैंक ने नए कस्टमर्स के लिए लोन पर रिस्क प्रीमियम में बढ़ोत्री कर दी है।
बैंक ने कर्ज देने की शर्तों मेंं भी कुछ शर्तें बढ़ा दी है। इसमें Good Credit Score को बढ़ा दिया गया है। जिसका जितना अच्छा क्रेडिट स्कोर होगा। उसे उतने ही कम व्याज पर कर्ज मिल जाएगा और जिसका क्रेडिट स्कोर बहुत कम है उसको व्याज कि दर ज्यादा लगेगी।
प्राइवेट सेक्टर की बैंक, ICICI Bank अब किसानों को बढ़े अनोखे ढंग से लोन प्रोवाइड करा रहा है। बैंक सेटेलाइट के द्वारा किसानों के खेतों की फोटो देखने के बाद ही उन्हें कर्ज दे रहा है। बैंक के अधिकारियों का कहना है कि इससे किसानों के खेतों की स्थिति और उनकी आर्थिक स्थिति का सही अंदाजा लग जाता है और लोन देने की मंजूरी में भी कम समय लगता है।
ICICI Bank के होम फाइनेंस सेक्टर ने सीनियर सिटीजन के लिए FD की नई स्कीम शुरू की है। इसमें Entrance Rate सामान्य से ज्यादा है।
प्राइवेट सेक्टर की बैंक, KOTAK MAHINDRA मेंं SBI बैंक की तरह कार्डलेस केश निकालने की सुविधा शुरू की है। इस सुविधा मेंं कस्टमर्स को नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद बैंक द्वारा कोड जनरेट होने पर किसी भी ATM से कार्डलेस नकदी निकाल सकते है