शिव राज सिंह चौहान ने किया विभागों का बंटवारा

कैबिनेट के २४ घंटे बाद म०प्र० के सी एम शिवराज सिंह चौहान ने विभागों का बंटवारा कर दिया नरोत्तम मिश्र को गृह व स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी. तुलसी राम सिलावट को जल संसाधन मंत्रालय , कमल पटेल कृषि मंत्रालय , गोविन्द सिंह खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा मीना सिंह को आदिम जाती कल्याण मंत्रालय .

मुख्य मंत्री ने ट्विटर पार ये जानकारी दी है.