कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा ,7 दिन में 100% मरीज ठीक होने का दावा : योग गुरु श्री रामदेव

आज योग गुरु रामदेव ने कोरोना के इलाज के लिए आयुर्वेदिक दवाओं से 100 % सभी मरीज का ठीक हो जाने का दावा किया , 3 दिन में 65 % मरीज ठीक हो जाते है और 7 दिन में 100 % मरीज के सही होने का दावा किया , उन्होंने बताया की , उन्होंने इस दवा पर 100 मरीज पर क्लीनिकल ट्रायल किया जो 100 % सही साबित हुआ और क्लिनिकल ट्रायल के जो भी स्टैण्डर्ड परमेटेरेस उन सबका ध्यान रखा गया और पूरा किया गया है ,
बाद में शाम होते होते आयुष मंत्रालय ने आगे जाँच होने तक इस दवा के प्रचार – प्रसार पर रोक लगा दी, जब इस बारे में योग गुरु रामदेव के सहयोगी आचार्य श्री बालकृष्ण से पूछा गया तो उन्होंने जबाब दिया की , ” यह सरकार आयुर्वेद को प्रोत्शाहन व गौरव देने वाली सरकार है , जो भी कम्युनिकेशन गैप वह दूर हो गया है , व RANDOMISED PLACEBO CONTROLLED क्लीनिकल ट्रायल के जितने भी स्टैण्डर्ड पैरामीटर्स है उन सबको 100 % फुलफिल उसकी सारी जानकारी हमने आयुष मंत्रालय को दे दी है”
योग गुरु रामदेव ने इस दवा को अपने स्टोर पर एक हफ्ते में पहुंचाने का दावा किया साथ में ये भी वताया की सोमवार को अपनी ऑनलाइन आर्डर के लिए नई वेब पोर्टल लॉन्च करेंगे जिस पर शुरू में केवल इंडिया से आर्डर लिए जायेगे समय के साथ देश से बहार भी भेजने की कोशिश की जाएगी , उन्होंने अपने ऑनलाइन पोर्टल का नाम ORDERME.COM रखा है /

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *