5000 से कम कीमत पर ये तीन ब्रांडेड स्मार्टवाच , स्मार्ट फीचर्स के साथ
स्मार्ट वाच का ट्रेंड भारत में समय के साथ बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है , यही कारन है की अधिकतर स्मार्ट फ़ोन बनाने बलि कंपनी स्मार्ट वाच के मार्केट में अपने अपने प्रोडेक्ट ला रही है , जिन वॉचेस में स्पोर्ट मोड और स्लीप ट्रैकिंग जैसी बहुत से स्मार्ट फीचर मोजुद है , यदि इस समय बजट में स्मार्ट वाच खरीदने की सोच रहे है तो मार्किट में कुछ नए और ब्रांडेड स्मार्ट वॉचेस के ऑप्शन मोजुद है , तो मार्केट में 5000 की रेंज में नए नए फीचर के साथ कई ब्रांड की वाच मिल जाएगी , आइये इन स्मार्ट अलग अलग ब्रांड की वॉचेस के बारे एक नजर …
Amazfit BIP S
हुआमी ने हाल में अमेजफिट बीप एस स्मार्ट वाच को लॉन्च किया है , इस स्मार्ट वाच की कीमत 4995 रुपये रखी है , फीचर की बात करे तो इस में 1 .28 इंच का डिस्प्ले , इसके अलावा इस वाच में कई लेटेस्ट फीचर है , स्मार्ट वाच का बैटरी 40 दिन का बैटरी बैकअप देगी /
Noise Colorfit Pro 2
नॉइज़ की स्मार्ट वाच में एक और नया ऑप्शन ऐड हुआ है ,आपको इस स्मार्ट वाच में मल्टी स्मार्ट मोड , अलार्म , फुल कलर डिस्प्ले , दमदार बैटरी बैकअप देगी , इस वाच की कीमत 4995 .
Timex smart watch
Timex ने मार्च महीने में इंडिया में स्मार्ट वाच 4995 एमआरपी पर लॉन्च की है , आपको इस स्मार्ट वाच में कलर डिस्प्ले , स्ट्रेप ट्रैकर , कॉल नोटिफिकेशन जैसे कई अन्य स्मार्ट फीचर मिलेंगे , कंपनी के अनुशार इस वाच का बैटरी पांच दिन का बैकअप देगी.